श्री बंशीधर नगर-जिले के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के सरहसताल गांव स्थित चित्रगुप्त मंदिर के निकट बुधवारको डायन-बिसाही,अंधविश्वास और समाजिक कुरीतियों के खिलाफ पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया.उपस्थित ग्रामीणों को समझाते हुये थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि आज भी लोग अंधविश्वास एवं भूत प्रेत में विश्वास करते हैं ,यह गलत है.उन्होंने कहा कि आप सभी अंधविश्वास में रहकर भूत -प्रेत के चक्कर मे नही पड़े.यदि किसी की तबियत खराब हो तो उसे अच्छे डॉक्टर से दिखाकर इलाज करावें. इलाज के अभाव में अंधविश्वास में पड़कर झाड़ फूक के चक्कर मे जान भी जा सकता है. डलिया- देवास लगाने से मरीज ठीक नहीं होता है. उन्होंने कहा की शिक्षा की कमी के कारण लोग अंधविश्वास का शिकार हो रहे हैं .उन्होंने कहा कि आप लोग शिक्षा पर विशेष ध्यान दें.बच्चों को पढावें. उन्होंने कहा कि अगर कोई डलिया- देवास झाड़-फूंक करता है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें. कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जायेगा. मौके पर एसआई सोहन कुमार,नीतीश कुमार,अगेस्टेन टेटे,उपमुखिया असगर अली,बीडीसी कृष्णा राम, सहित बड़ी संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थे.