मोहर्रम इंतजामिया कमिटी ओखरगाड़ा के सदर असरुद्दी खान तथा सेक्रेटरी बने मो.खालिद, MERAL

 मेराल थाना क्षेत्र के अंर्तगत   मोहर्रम इंतजामिया कमिटी ओखरगाड़ा का गठन ओखरगाड़ा मोड़ के पास  आयोजित की गई ,उक्त विषय के संदर्भ में हम आपको बताते चले की इस कमिटी का गठन उप प्रमुख  मो.निजामुद्दीन खान के  अध्यक्षता में संपन्न कराई गई। 

सभी के सर्व सहमति से असरुद्दीन खान को सदर बनाया गया , मो.खालिद को सेक्रेटरी और खजांची जोखू अंसारी तथा नायब सदर सद्दाम अंसारी को नायब सेक्रेटरी मो.सैयद अज़ीम को बनाया गया। 

सरपरस्त में एकरामुल अंसारी दलेली नुरुल होदा पिंडरा मेहंदी खान गुलबहार खान टीकुलडिहा हाजी नसीरुद्दीन साहब परसही सुक्रुल्लाह अंसारी पिंडरा इमामुद्दीन अंसारी जाला तुफैल खान कमरमा गुलजार खान धरनिया मिन्हाज आलम पचफेडी शहादत अंसारी सिकनी तथा प्रवेज आलम गटियरवा, तथा में निगरानी समिति का सदस्य उप प्रमुख मो.निजामुद्दीन खान,मुखिया अजीज अंसारी,उप मुखिया मो.नसीमुद्दीन, बी.डी.सी.प्रतिनिधि  खुर्शीद आलम,कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 51 सदस्यीय टीम बनाया गया। इस चुनाव में ओखरगाड़ा,तिकुलडिहा, धरनिया,गटियरवा, परसही,जाला सिकनी कमरमा,बसरिया,के लोग काफी  संख्या में लोग उपस्थित रहे।

अमरेश उरांव की रिपोर्ट 



Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi