मेराल थाना क्षेत्र के अंर्तगत ओखरगाड़ा पूर्वी पंचायत के चहेते मुखिया अजीज अंसारी अपने क्षेत्र के समस्या से गढ़वा बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह को अवगत कराया,
उक्त विषय के संदर्भ में हम आपको बताते चले की जन प्रतिनिधि कोई भी हो उनके द्वारा शहरी इलाके में विकास को ज्यादा गति दी जाती है जबकि ज्यातर समस्याएं ग्रामीण इलाको में होती है चाहे बिजली की समस्या हो,सड़क की समस्या हो,पानी की समस्या हो,या फिर शिक्षा की समस्या हो ये सारी समस्या आम लोगो से जुड़ी हुई है,इस प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष से मांग की है,
क्षेत्र में घर घर तक बिजली का खंभा तो लगा दिया गया है परंतु अभी तक उस क्षेत्र में बिजली उपलब्ध नहीं कराई गई है,सड़क की समस्या की बात की जाए तो कई क्षेत्रों में सड़क एक दम जर्जर स्थिति में है सड़क की समस्या दूर किया जाए,पानी की बात की जाए तो क्षेत्र में ऐसा गांव भी है जहां अभी तक पानी की व्यवस्था नहीं किया गया है पानी की समस्या दूर किया जाए,बाकी अन्य और भी समस्याएं है परंतु यह समस्या आम लोगो के जीवन से जुड़ी हुई गंभीर समस्याएं है,
इन सारी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवाने की अपील की है। सारी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जायेगा- नितेश सिंह। गढ़वा जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने आश्वासन दिया है की उनके क्षेत्र की जो भी समस्याएं है माननीय मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर के समक्ष रखा जायेगा,इन सारी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का भरोसा दिलाया है,
उन्होंने कहा की ये सरकार गरीबों की सरकार है,बस धैर्य बनाए रखने की जरूरत है उक्त मौके पर उपस्थित मुखिया अजीज अंसारी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अंजली गुप्ता,झामुमो युवा नेता इमरान अख्तर,रशीद अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।