विद्यालय भवन में संचालित आंगनबाड़ी भवन का स्थिति जर्जर, meral

 विद्यालय भवन में संचालित है आंगनबाड़ी,उस भवन का स्थिति जर्जर, किसी का कोई ध्यान नहीं एवं ए एन एम के द्वारा बच्चों को दिया गया टीका, पोषाहार का भी वितरण।

चेचरिया पंचायत के बाजूडीह गांव की जहां पर विद्यालय के भवन में काफी दिनों से आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है।जो कि उस भवन का  स्थिति काफी जर्जर है। साथ ही साथ उसके उपर किसी का कोई ध्यान ही नहीं है। आंगनबाड़ी सेविका सुशीला देवी के द्वारा बताया गया कि बहुत दिनों से हम यहां हैं लेकिन अपना आंगनबाड़ी केंद्र नहीं बना है जिस कारण मैं यहां काफी दिनों से काम कर रही हूं।पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फंड नहीं मिलने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र नहीं बना है। वहीं पर एक एन एम चिंता कुमारी के द्वारा बच्चों को लगाया गया टीका।और पोषाहार का भी वितरण किया गया। चिंता कुमारी ने सभी महिलाओं को खान-पान रहन-सहन पर विशेष ध्यान देने की अपील की।इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका सुशीला देवी के साथ-साथ ढेर सारी महिलाएं उपस्थित थीं।

अमरेश उरांव की रिपोर्ट 




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa