पहाड़ी पर अवस्थित प्रसिद्ध बाबा भांग राज पर सोमवार को अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. kirtan

 विशुनपुरा प्रखंड के पातो गांव के पहाड़ी पर अवस्थित प्रसिद्ध बाबा भांग राज पर सोमवार को अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया.

यह आयोजन सावन मास में मौसम का बेरुखी देख किसानों के द्वारा किया जारहा है. खेतों में लगे धान का बिचड़ा, मकई, दलहन एवम तिलहन के फसलें दम तोड़ने की स्थिति में है. इससे किसानों को अभी से हीं सुखाड़ की मार सताने लगी है. मौसम की बेरुखी से परेशान किसानों ने भगवान इंद्र को मनाने के लिए पूजा पाठ और कीर्तन हवन करना शुरू कर दिए हैं. बारिश होने के लिए बाबा भांगराज पहाड़ी पर अखंड कीर्तन किया जारहा है.

अखण्ड कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने ढोलक मजीरें के साथ हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे का जाप करते हुए जल्द बारिश होने की कामना कर रहे है.

इस कार्यक्रम में सारो, कार्यकर्म में मुख्य भूमिका निभा रहे समाजसेवी रामनाथ पाल, अजय आजाद,  अजय पाल सहित विभिन्न गांव से आए श्रद्धालु राजु चंद्रवंशी, नन्हक यादव, रामचंद्र यादव, राम सुंदर यादव, देवी लाल रजक, सुनील गुप्ता, अवधेश चंद्रवंशी, अजीत रजक, रामवतार पाल, सुरेंद्र पाल दीपू लाल, भूखन साव, संजय चंद्रवंशी,संतोष अरवाली,शिव कुमार यादव सहित कयी लोग उपस्थित थे.




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi