उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य को शिक्षकों ने जताया सांकेतिक विरोध kandi

 झारखण्ड अधिविध परिषद कांडी द्वारा आयोजित वर्ग 8, 9 व 11 की परीक्षा की उत्तरपुस्तिका की मूल्यांकन कार्य का जमा दो हाई स्कूल कांडी व जमा दो मुखदेव हाई स्कूल मंझिआंव के शिक्षकों ने सांकेतिक विरोध दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य के लिये जैक द्वारा को पारिश्रमिक नही दिए जाने का हम सभी जमा दो हाई स्कूल के सभी शिक्षक सांकेतिक विरोध कर रहे हैं 

जब शिक्षक मैट्रिक व इंटर परीक्षा के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य करते हैं तो पारिश्रमिक राशि का भुगतान किया जाता है तो फिर 8,9 व 11 क्लास के लिए क्यो नही? 

विरोध दर्ज करने वालों में जमा दो स्कूल कांडी के शिक्षक विद्यानी बाखला, राम प्रसाद पाठक, निरंजन साह, विपिन कुमार, मुकेश कुमार चतुर्वेदी, दिनेश कुमार यादव, उपेंद्र राम जमा दो मंझिआंव के शिक्षक पवन कुमार तिवारी, अरविंद पासवान, अखिलेश कुमार पांडेय, सविता कुमारी, अनन्या बनर्जी, रामक्रेश राम, शशिशेखर, सिमरन कुमारी, राजू कुमार सहित अन्य शिक्षक शामिल हैं।

साकेत मिश्र की रिर्पोट




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi