विश्वविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया प्रेस विज्ञप्ति जारी kandi

 विश्वविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गढ़वा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया। सह जिला संयोजक कुमार शुभेंदु ने कहा की विश्वविद्यालय परीक्षा के नाम पर परीक्षा शुल्क वसुलती है और विश्वविद्यालय के पास इतना समय तक नहीं कि वह नए प्रश्न पत्र तैयार कर सके। वर्तमान में 2020 -23 सेशन सेमेस्टर थर्ड का एग्जाम में परीक्षा विभाग ने 2019 के प्रश्न पत्र को हूबहू परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए दे दिया। यह परीक्षा विभाग का निकम्मापन दर्शाता है। जिसका विद्यार्थी परिषद कड़े शब्दों में निंदा करती है और विश्वविद्यालय को चेतावनी देती है कि अगर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ इसी तरह खिलवाड़ होता रहा तो आप के खिलाफ विद्यार्थी आंदोलनरत होंगे। मौके पर मौजूद नामधारी महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष रोबिन कश्यप ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों से परीक्षा के नाम पर ₹600 शुल्क वसूलती है, आखिर उस राशि का विश्वविद्यालय करती क्या है ??यह वक्त परीक्षा विभाग में मौजूद भ्रष्टाचार को भी दर्शाता है।इन पैसों का हिसाब माननीय परीक्षा नियंत्रक साहब को देना होगा, आखिर उस पैसों का विश्वविद्यालय करती क्या है जो परीक्षा शुल्क के नाम पर वसुलती है उसका खर्च कहां किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों को अपना तो एडमिट कार्ड ना ही रजिस्ट्रेशन दिया जाता है मार्कशीट भी सभी विद्यार्थी ऑनलाइन मोड में ही डाउनलोड कर लेते हैं ऐसी परिस्थिति में केवल एक परीक्षा में प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों को दिया जाता है उसमें भी इतने बड़े पैमाने पर त्रुटि संदेहास्पद प्रतीत होता है विश्वविद्यालय जिस आउटसोर्सिंग कंपनी से काम करवाती है वह लगातार संदेह के घेरे में प्रतीत होता है और ऐसी परिस्थिति में भी उसका अनुबंध लगातार बढ़ते जा रहा है यह भी संदेहास्पद प्रतीत होता है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंकित पटेल, राज द्विवेदी, रोबिन कश्यप, अंकित शुक्ला, राकेश पाल मौजूद आदि मौजूद रहे।

Report-साकेत मिश्र


Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa