कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड के विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा नेता अजय सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मैंने प्रखण्ड प्रमुख व बीस सूत्री अध्यक्ष का प्रेस वार्ता ध्यानपूर्वक सुना। बड़ा हास्यपद लगा कि नेता द्वय द्वारा कांडी थाना प्रभारी के पक्ष में जोरदार आवाज में बोला जा रहा है। जबकि कांडी प्रखण्ड में कई ज्वलंत समस्याएं मुंह बाए खड़ी हैं। प्रतिदिन कांडी-लमारी कला मुख्य सड़क में खड़े पोल से टकरा कर लोग घायल व मौत का शिकार हो रहे हैं। वहीं प्रखण्ड ही नहीं, बल्कि पूरा जिले के किसान का बिचड़ा पानी के बिना सुख रहा है। किसान हताश व निराश हैं। इस पर कोई भी कुछ नहीं बोल रहा है। यह दिखाने में लोग लगे हैं कि थाना प्रभारी का हितैषी सबसे अधिक कौन कर रहा है। उन्होंने कहा कि बीस सूत्री अध्यक्ष को मैं याद दिला दूँ की जब सेमौरा व खरौंधा गांव स्थित मंदिर की मूर्ति चोरी हुई थी तो उस वक्त थाना प्रभारी शौकत खान का कार्यकाल चल रहा था और जब गरदाहा की मूर्ति चोरी हुई तो फैज रब्बानी के कार्यकाल में। यह अद्भुत संयोग नहीं तो क्या है। श्री सिंह ने नेता द्वय से क्षेत्र की समस्याओं पर निगाह रखने का आग्रह किया।