सर्व सम्मति से मासूम खान को सदर बनाया गया garhwa

 गढ़वा: मोहर्रम इंतजामिया कमिटी जेनरल का आज चुनाव मदरसा तबलीगुल इस्लाम , मदरसा रोड गढ़वा में इस्लाम कुरैशी के अध्यक्षता में संपन्न कराया गया। सभी के सर्व सम्मति से मासूम खान को सदर बनाया गया ,  शाहबाज खान को सेक्रेटरी और खजांची अब्दुल मन्नान खलीफा को बनाया गया। इस कमिटी में प्रोग्राम संयोजक के लिए बबली खलीफा और नीलू खान को चुना गया। सरपरस्त में डॉक्टर यासीन अंसारी, मदनी खान , हाजी नेजाम अंसारी ,  नसीम अंसारी, राशिद खान, सेराज खान, इस्तेखार मंसूरी, तौकीर मंसूरी ,नसीर खान,समेत 11 सदस्यीय टीम बनाया गया। इस चुनाव में उर्स कमिटी सोनपुरवा, रहबर वेलफेयर सोसाइटी, जान निसार कमिटी, सुन्नते इस्लामिया कमिटी के साथ साथ , उंचरी, मदरसा रोड, सोनपुरवा, रांकी मोहल्लाह, पठान टोली, टंडवा, नगवां, गुर्दी, पचपेड़ी, प्रतापूर,नवादा, फराठिया के हजारों हजार की संख्या में लोग उपस्थित है। इस मौके पर मासूम खान ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 वर्षो मुहर्रम नहीं मनाया गया। 2 वर्षों के बाद मोहर्रम मानने का मौका मिला है, इस पर्व को हर समुदाय के लोगो के साथ मिल कर, आपसी भाईचारा का पैगाम देते हुए मनाया जायेगा।




Latest News

ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर हमला सराहनीय व वंदनीय : प्रिन्स Kandi