पुरा गढ़वा जिला आकाल के गाल में चली गई अब राज्य सरकार को तत्काल अकाल क्षेत्र घोषित करते हुए राहत कार्य चलाने एवं जनजीवन के साथ पशु-पक्षियों का भी आहार की व्यवस्था करनी चाहिए।
उक्त बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सूरज गुप्ता ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को त्राहिमाम संदेश भेजकर गुहार लगाई है।
श्री गुप्ता ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में हेमंत सरकार पूरी तरह संवेदनहीन और किसान विरोधी है अब राज्यपाल महोदय को ही पलामू प्रमंडल सहित गढ़वा जिले के किसान एवं गरीबों को बचाने की दिशा में कार्रवाई का कदम उठाना चाहिए।श्री गुप्ता ने राज्यपाल को भेजें त्राहिमाम संदेश में कहा की समान्यत: जुलाई के अंतिम सप्ताह तक झमाझम वर्षा से पूरी तरह बरसात हो जाती थी और आहर,चेकडैम,तलाब या छोटी-छोटी नदियां पानी से भर जाते थे परन्तु यह प्राकृतिक मार से किसान घायल हो गए और थोड़ा जो भी अनाज घर में थे वह भी खेतों में डालकर आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं।
भाजपा नेता सूरज गुप्ता ने कहा कि शुरुआती के हल्की बारिश में किसान अपने खेत में धान, अरहर,तिल,बदाम आदि की बुवाई कर दिए जो आज अंकुरित होकर जमीन के अंदर ही सूख चुके हैं ऐसी हालत में कृषि पर आधारित मध्यमवर्ग का कमर टूट चुका है।खरीफ एवं भदई दोनों खेती की अब आस छोड़ चुके किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला हमेशा अकाल या सुखाड़ का दंश झेलते रहती है इसका मुख्य कारण सिंचाई परियोजनाओं का अभाव है और अब तक जिले से जो भी जनप्रतिनिधि राज्य सरकार में प्रतिनिधित्व किए वे सिर्फ और सिर्फ किसानों को झूठे वादों से छलने का काम किया।श्री गुप्ता ने राज्यपाल महोदय से आग्रह किया है कि अविलंब गढ़वा जिला सहित पलामू प्रमंडल के किसानों के हित में कदम उठाते हुए अकाल क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजते हुए हेमंत सरकार को निर्देशित करें कि संवेदनशील होकर गढ़वा जिले को अकाल से निपटने का समुचित उपाय करें।
श्री गुप्ता ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को खुली चुनौती दी है कि अगर किसानों की हित में राज्य सरकार कदम नहीं उठाती है तो राजनीति एवं दलीय भावना से ऊपर उठकर जिले के किसानों को गोलबंद करूंगा जहां बड़ा जन आंदोलन का शंखनाद किया जायेगा।