जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति "दिशा" की बैठक संपन्न, विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा GARHWA

 जिले में उपलब्ध सभी एंबुलेंस को कार्यशील अवस्था में रखा जाए, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक मौजूद रहें: सांसद

सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की ससमय पूर्णता  सुनिश्चित करने का निर्देश

मनरेगा योजनाओं की गहन जांच कराते हुए दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है: उपायुक्त

जिले में उपलब्ध सभी एंबुलेंस को कार्यशील अवस्था में रखा जाए, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक मौजूद रहें, मनरेगा योजनाओं की ससमय पूर्णता सुनिश्चित की जाए, छूटे हुए गांव व टोलों का विद्युतीकरण हो….यह बातें पलामू के माननीय सांसद-सह- जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष श्री विष्णु दयाल राम ने कहीं। वे आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति "दिशा" बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक समाहरणालय के सभागार से संपन्न हुई, जिसमें भवनाथपुर विधायक श्री भानु प्रताप शाही, उपायुक्त श्री रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार झा, उप विकास आयुक्त श्री राजेश कुमार राय, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, विधायक प्रतिनिधि एवं पंचायत समिति अध्यक्ष तथा जिले के विभिन्न विभागों के वरिय अधिकारी मौजूद थे।


स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय सांसद ने जिले में उपलब्ध सभी एंबुलेंस को कार्यशील अवस्था में रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि विभाग को पत्राचार करते हुए सभी एंबुलेंस हेतु ड्राइवर की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करवाई जाए। इसके साथ ही सभी सीएचसी, पीएचसी एवं हेल्थ सब सेंटर पर स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त करवाने, अस्पतालों में रोस्टर- वार प्रतिनियुक्त चिकित्सकों के बैठने संबंधी कार्यों की एक निश्चित व्यवस्था के तहत मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। माननीय सांसद ने जिले में चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सिविल सर्जन तथा स्वास्थ्य कर्मियों को क्षेत्र भ्रमण करने का भी निर्देश दिया।


वहीं मनरेगा की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मनरेगा के तहत जिले में लगभग 89,155 योजनाएं ली गई हैं, जिसमें से लगभग 16% योजनाएं पूर्ण की जा चुकी है। माननीय सांसद ने लंबित योजनाओं का कारण पूछा साथ ही सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा एक निश्चित प्लानिंग के तहत योजनाओं को पूर्ण करने की ओर कार्य किया जा रहा है तथा जब तक पुरानी योजनाएं पूर्ण नहीं हो जाती अति आवश्यक न होने की स्थिति में नई योजनाएं नहीं ली जा रही हैं। वहीं उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में संचालित विभिन्न मनरेगा योजनाओं की वरीय पदाधिकारियों के द्वारा गहन जांच भी कराई जा रही है तथा दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। माननीय सांसद ने कहा कि यह जन कल्याणकारी योजनाएं जनता की भलाई के लिए शुरू की गई है इन पर इस प्रकार से कार्य किया जाए कि सरकार के पैसों का सदुपयोग हो और जनता को इसका लाभ मिले। मनरेगा में प्राथमिकता के आधार पर सुधार करते हुए योग्य व्यक्तियों को लाभान्वित करने की ओर कार्य किया जाए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, आपूर्ति, सहकारिता तथा समाज कल्याण विभाग के तहत अब- तक किए गए कार्यों की भी समीक्षा की गई और‌ कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। 


मौके पर सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत योग्य व्यक्तियों को ससमय पेंशन का लाभ देने तथा छूटे हुए योग्य व्यक्तियों को उससे जोड़ने को लेकर समीक्षा हुई। वहीं जल जीवन मिशन के तहत बताया गया कि वर्ष 2024 तक जिले के लगभग 3 लाख घरों को पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें तेज गति से कार्य भी जा रही है। विद्युत विभाग को छूटे हुए गांव व टोलों के विद्युतीकरण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए वहीं शिक्षा विभाग के तहत समग्र शिक्षा अभियान, स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार तथा कुछ कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों कि छात्राओं के रहने हेतु छात्रावास निर्माण के कार्य की प्रगति के विषय में जानकारी ली गई और उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर विषय की पढ़ाई को लेकर गंभीरता पूर्वक कार्य  करने की बात भी कही गई। मौके पर खनन विभाग, आरईओ, स्पेशल डिवीजन, लघु सिंचाई प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, जल पथ प्रमंडल समेत अन्य विभागों के तहत संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की तथा उसे गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ स-समय पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर *भूमि संरक्षण विभाग के तहत तालाब जीर्णोद्धार के कार्य के विषय में जानकारी ली गई वहीं वनाधिकार पट्टा, कल्याण विभाग के तहत छात्रों को देय छात्रवृत्ति से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां व बिरसा आवास योजना को ससमय पूर्ण करने को लेकर संबंधित पदाधिकारी से अबतक की प्रगति के विषय में समीक्षा की गई। माननीय सांसद के द्वारा विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति के विषय में भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से पूछा गया वहीं पर्यटन के तहत खोनहर नाथ मंदिर के बाउंड्री वॉल निर्माण एवं पहुंच पथ निर्माण के कार्यों का जायजा संबंधित विभाग के पदाधिकारी से लिया गया। माननीय सांसद ने सभी नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पूरी निष्ठा के साथ ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करने की बात कही।


बैठक में माननीय सांसद, विधायक, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी रंका, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर, सिविल सर्जन गढ़वा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी समेत अन्य शामिल थे।

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa