उपायुक्त द्वारा गठित टीम ने आवासीय भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया garhwa dc

 धुरकी प्रखंड कार्यालय परिसर मे 6 करोड़ के प्राक्कलन से निर्माण हो रहे आवासीय भवन का जांच डीआरडीए निदेशक दिनेश सुरीन व आरईओ विभाग के कार्यपालक अभियंता ने   बीडीओ अरूण कुमार सिंह के साथ निर्माण हो रहे सीओ, बीडीओ व अन्य कर्मचारी आवास के स्थल पर पहुंचकर भवन निर्माण मे प्रयोग किए जा रहे ईंट, बालु, सीमेंट व अन्य सभी मैटेरियल का जांच किया। 

जांच के क्रम मे सभी उक्त सभी बिल्डिंग मैटेरियल का निरीक्षण कर उक्त अधिकारियों ने संतोष प्रकट किया है। आपको बता दें बंशीधर नगर के एसडीएम सह (भारतीय प्रसाशनिक सेवा प्राप्त) आलोक कुमार ने गत दिनो धुरकी प्रखंड कार्यालय परिसर मे बन रहे आवासीय भवन निर्माण कार्य का जांच स्वयं किया था, जिसमे निम्न स्तर के ईंट व अन्य मैटेरियल देखकर भड़क गए थे और विभागीय अभियंताओं पर भी नाराजगी जताया था।

 वहीं इधर जांच करने पहुंचे डीआरडीए निदेशक दिनेश सुरीन, कार्यपालक अभियंता धर्मेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता स्पेशल डिविजन के गोपाल पासवान ने बताया की उपायुक्त के द्वारा जांच टीम गठन किया गया था जिसमे हमलोगो ने जांच किया जांचोप्रांत सभी मैटेरियल ठीक मिले हैं। 

उन्होने बताया की जांच के दौरान संवेदक को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया है, तथा भवन निर्माण के मैटेरियल मे किसी भी प्रकार का गुणवत्ता से समझौता नही करने के लिए निर्देश भी दिया है। वहीं इस दौरान उक्त अधिकारियों ने बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा है की उक्त सभी कार्यों पर आपको स्वयं निगरानी रखना होगा।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi