श्री बंशीधर नगर- प्रखण्ड के अधौरा ग्राम स्थित कॉलेज मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन झामुमो नेत्री किरण देवी ने फुटबॉल को किक मारकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की.
प्रतियोगिता में बालिका वर्ग 14 वर्ष कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नगर उंटारी तथा बालिका वर्ग 17 वर्ष अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय नगर उंटारी के छात्राओं ने भाग लिया.
फाइनल मैच कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अधौरा तथा अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के बीच खेला गया जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अधौरा ने अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया .अधौरा के टीम को प्रखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए गढ़वा भेजा जायेगा।झामुमों नेत्री किरण देवी कहा कि खेल के जरिए आप अपनी पहचान बना सकते है। जब भी आपको मौका मिले आप जी भर कर खेलें और खेल के विकास में अपना योगदान दें।
उन्होंने कहा कि युवाओं को भविष्य तैयार करने के लिए यह बेहतर मंच है। इस मौके का युवा पूरा इस्तेमाल करें। मौके पर झामुमो नेत्री किरण देवी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन ममता कुमारी, कोऑर्डिनेटर कमांडो शर्मा, सत्यराज,विकास बक्शी, विशाल कुमार,विवेक कुमार,लक्ष्मी रजक सहित अन्य उपस्थित थे।