खुशी प्रवीन धुरकी प्रखंड मे लाइ प्रथम स्थान, प्रधानाचार्य दिनेश पाठक ने किया सम्मानित dhurki

 धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित +2 उच्च विद्यालय मे इंटर आर्टस विषय की छात्रा खुशी प्रवीन ने कला संकाय के रिजल्ट मे प्रखंड व अपने विद्यालय मे फर्स्ट डिविजन से कुल 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान लाने के बाद शुक्रवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश पाठक ने खुशी प्रवीन को पुरूस्कृत सम्मानित किया है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रा खुशी प्रवीन को अपने हाथो से मिठाई खिलाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इंटर कला संकाय मे प्रखंड मे और अपने विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद प्रधानाचार्य ने खुशी प्रवीन की जमकर प्रसंशा किया है। वहीं प्रधानाचार्य ने कहा की खुशी विद्यालय मे आती थी तबसे वह पढ़ने लिखने मे काफी तेज तर्रार छात्रा थी वहीं उसने अपनी पढ़ाई के प्रति काफी मेहनती छात्रा थी। उसने परीक्षा से पुर्व भी खुब मन लगाकर पढ़ाई कर अपने विद्यालय और धूरकी प्रखंड मे प्रथम स्थान प्राप्त कर टाॅष छात्रा बनी है खुशी प्रवीन। वहीं प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद खुशी ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश पाठक को दिया है। खुशी ने बताया की प्रधानाचार्य के अलावा उनके दादा हफिज खान पिता इकबाल के अलावा घर के सभी सदस्य उसे पढ़ाई लिखाई करने के लिए पुरी तरह से स्वतंत्र माहौल दिया है। खुशी ने कहा की वह आगे भी इसी तरह पढ़ाई लिखाई कर अपने माता पिता और शिक्षक के अलावा स्कूल और अपने गांव नाम रौशन करेगी। वहीं इधर खुशी को अपने प्रखंड मे प्रथम व विद्यालय मे टाॅप आने के बाद खुशी को और उनके अभिभावको को सभीने शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी कर रहे हैं।




Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa