सोनेहरा स्थित पंच देव मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया विधिवत पूजा अर्चना - dandai

 डंडई प्रखंड क्षेत्र स्थित सोनेहरा पंचायत के पंच देव मंदिर में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर के पुजारी पंडित को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर मंडल अध्यक्ष सरवन चंद्रवंशी ने बताया कि गुरू ज्ञान की पूर्णता ही गुरू पूर्णिमा है। गुरू साध्यप्रज्ञ पुरूष एवं सत्यदर्शी की अर्चना एवं उपासना से विवेक का संव‌र्द्धन होता है। भोगा शक्ति एवं विषयों में अपहृत बुद्धि को निर्विकार एवं स्थिर प्रज्ञ अवस्था की प्राप्ती हीं गुरू की उपासना है। इस मौके पर भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 बिंदु कुमार की रिपोर्ट


Latest News

सूरज गुप्ता ने उपायुक्त से मुलाकात कर जनमुद्दों पर की चर्चा, छात्रावास को अतिक्रमण मुक्त कराने और पार्क सौंदर्यीकरण की उठाई मांग Garhwa