डंडई बीआरसी कार्यालय का इन दिनों लचर व्यवस्था बनी है dandai

 डंडई बीआरसी कार्यालय का इन दिनों लचर व्यवस्था बनी हुई है।जिससे प्रखंड के शिक्षकों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को बीआरसी कार्यालय के अधिकतर पदाधकारी और कर्मी नदारद दिखाई दिए। जबकि कुछ दिन पूर्व ही बीआरसी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर बीस सूत्री अध्यक्ष मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी ने पदाधिकारियों को फटकार लगाई थी फिर भी बीआरसी भवन में कोई सुधार नहीं हुआ। सोमवार को बीआरसी कार्यालय में सिर्फ आदेशपाल राम भजन राम , एमआईएस मनीष कुमार मेहता तथा लेखापाल राकेश तिवारी ही मौजूद थे। बीआरसी कार्यालय में स्कूल वार कार्यक्रम के तहत नामांकन कराए गए प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने के कारण स्पष्टीकरण एवं वेतन स्थगन को लेकर स्पष्टीकरण देने आए शिक्षक अंबिका चौधरी, विजय सिंह, बालेश्वर प्रसाद यादव, मुस्तकीम अहमद, राजेंद्र प्रजापति, सुदेश्वर राम, बनवारी पासवान सहित अन्य शिक्षकों ने बताया कि कुछ दिन पहले हमलोग स्कूल वार कार्यक्रम के तहत नामांकन कराए गए प्रतिवेदन को लेकर स्पष्टीकरण जमा किए थे लेकिन पुनः हम लोगों से चिट्ठी जारी कर फिर से स्पष्टीकरण मांगा गया। बताया कि बीआरसी के पदाधिकारियों द्वारा हम लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है । एक बार स्पष्टीकरण जमा करने के बावजूद भी दुबारा स्पष्टीकरण मांगा गया। एक कार्य के लिए हम लोगों को पदाधिकारियों से मुलाकात करने के लिए कई बार बीआरसी का चक्कर लगाना पड़ता है।  शिक्षकों ने बताया कि बीआरसी कार्यालय में अधिकतर अधिकारियों को नहीं आने से  हम लोगों को समय पर रिपोर्ट देने के बाद भी कार्य नहीं हो पाता है। जिस कारण हम लोगों का रिपोर्ट ऊपर जिला तक नहीं जा पाता है और जिला से हम लोगों के ऊपर कारवाई हो जाती है । जिसका खामियाजा हम लोग भुगत रहे हैं आज हम लोगों को दोबारा स्पष्टीकरण देना पड़ रहा है। स्पष्टीकरण देने पर आक्रोशित शिक्षकों ने बताया कि हम लोग आगामी बैठक का इंतजार कर रहे हैं। बैठक में हम लोग इस मुद्दे को प्रमुखता से  रखेंगे सुधार नहीं होने पर हम लोग उग्र आंदोलन भी कर सकते हैं।   पूछे जाने पर बीईईओ रंभा चौबे ने बताया की जो पदाधिकारी एवं कर्मी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे उनके ऊपर स्पष्टीकरण निकाली जाएगी।

बिंदु कुमार की रिपोर्ट


Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa