डंडाई प्रधानमंत्री आवास योजना का मजदूरी भुगतान में गड़बड़झाला का मामला प्रकाश में आया है । मजदूरों को पता भी नहीं चला और उनके हक की राशि ₹13700 निकाल ली गई ।लगभग 1 वर्षों से राशि को लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहा लाभुक शनिवार को पुनः अपनी फरियाद लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचा । वहीं वीडियो सोमा उरांव के पास लिखित शिकायत कर अविलंब उनसे खोई राशि को वापस कराने का आग्रह किया। फरियाद लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचा लाभुक रियाजुद्दीन अंसारी ने बताया कि मुझे वर्ष 2019 के अंतिम माह में पीएम आवास योजना का लाभ मिला था। उक्त कार्य को पूरा करते करते 1 वर्ष का समय लग गया ।उसके बाद उसकी अंतिम किस्त की राशि लेने के बाद अपना मजदूरी की राशि के लिए प्रयास करने लगा । इस बीच मनरेगा कर्मियों के द्वारा उस दौरान मेरे खाता में मात्र ₹1027 का भुगतान किया गया ।उसके बाद शेष राशि के लिए दूसरी बार जब मनरेगा कर्मियों के पास गया तो उनके द्वारा बताया गया कि आपके कार्य योजना के आलोक में ₹13700 की राशि मजदूर के खाते में भुगतान कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि उनकी बातों को सुनकर मैं अवाक रह गया और सोचने को विवश हो गया कि मेरा देहि मेहनत का पैसा कौन फर्जी तरीके से निकासी कर ले गया । रियाजुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त राशि के लिए मैं 1 वर्षों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं लेकिन आज तक वह राशि मुझे नसीब नहीं हो सका है । वीडियो ने उनकी बातों को सुनते ही पीएम आवास योजना के कर्मी को पड़ताल करने का निर्देश दे दिया। साथ ही पैसा रिकवर करा कर दिलाने का भरोसा दे भुक्तभोगी को वापस अपने घर भेज दिया । उधर पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया धनवंती देवी ने मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मजदूर व गरीबों की हक को खाने वाले अब सावधान हो जाएं । पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि मेरे पंचायत में अब गड़बड़झाला की कोई जगह नहीं है । साथ ही कहा कि मजदूरी भुगतान की बात हो या कार्य योजना के आलोक में राशि का भुगतान की ।किसी भी मामले में अब गड़बड़झाला बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।