साइबर अपराधों की रोक थाम एवं जागरूकता फैलाने के उद्येश्य से साइबर सिक्योरिटी एण्ड साइबर हाईजन वर्कशॉप "फाईट अगेंस्ट साइबर क्राईम" का आयोजन किया गया- cyber crime

 आज पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मेदिनीनगर स्थित योध सिंह नामधारी महिला

महाविद्यालय के प्रशाल में माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम के द्वारा

साइबर अपराधों की रोक थाम एवं जागरूकता फैलाने के उद्येश्य से एक दिवसीय

साइबर सिक्योरिटी एण्ड साइबर हाईजन वर्कशॉप "फाईट अगेंस्ट साइबर क्राईम" का

आयोजन किया गया । उक्त वर्कशॉप में मुख्य रूप से साइबर पीस फाउंडेशन के

ग्लोबल प्रेसिडेंट मेजर विनीत कुमार ने विस्तृत रूप से उपस्थित लोगों को जानकारी

दी। विदित है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व

में गृह मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी ने देश में बढ़ते साइबर अपराधों से

समन्वित व्यापक तरीके से निपटने लिए प्रभावी तंत्र उपलब्ध कराने के उद्येश्य से

"भारतीय साइवर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी)" योजना को कार्यान्वित किया है।

इसके साथ-साथ सभी प्रकार के साइबर अपराधों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के

विरूद्ध साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in को लॉच किया

गया है।

सांसद श्री विष्णु दयाल राम ने साइबर स्पेश की सीमाहीनता, जटिलता

और गतिशीलता पर प्रकाश डाला । साथ ही साथ उन्होने कहा कि साइबर स्पेश के

अत्यधिक उपयोग के साथ-साथ, साइबर अपराधों की संख्या में भी निरंतर वृद्धि हो

रही है। भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची के अनुसार, "पुलिस" और "लोक

व्यवस्था’ राज्य के विषय हैं एवं राज्य / संघ राज्य क्षेत्र साइबर अपराधों से निपटने के

लिए सक्षम हैं तथापि, केन्द्र सरकार साइबर अपराधों से समग्र रूप से निपटने के

लिए विभिन्न परामर्श पत्रों और योजनाओं के द्वारा राज्य सरकारों को सहायता प्रदान

करती है।

इसके अतिरिक्त गृह मंत्रालय भारत सरकार ने साइबर अपराध के

रोकथाम विषय पर जागरूकता फैलाने के लिए निम्नलिखित कदम उठाया हैं:1. टूिवीटर हैंडल @CyberDost' लॉच किया है जिस पर अभी तक लघु वीडियो,

छवियों और रचनात्मक चीजों के माध्यम से 1066 से अधिक साइबर सुरक्षा टिप्स

साझा किए गए हैं। इसके 3.64 लाख से अधिक फॉलोवर हैं ।

2. रेडियो अभियान |

3. जनता को साइबर अपराध जागरूकता के बारे में 100 करोड़ से अधिक एसएमएस

भेजे।

4. साइबर अपराध रोकथाम और साइबर सुरक्षा टिप्स के बारे में निम्नलिखित मंचों पर

वीडियो/ जी आईएफ के माध्यम से नियमित अंतराल पर प्रचार शुरू किया गया है।

| ट्विीटर--https://twitter.com/Cyberdost

फेसबुक---https://www.facebook.com/Cyber Dost14C

इंस्टाग्राम--https://www.instagram.com/cyberdosti4c

टेलीग्राम--https://t.me/cyberdosti4c

5. आई4सी द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम के उद्येश्य से विभिन्न माध्यमों से

प्रचार के लिए MyGov अनुबंध किया गया है।

6. साइबर सुरक्षा विषय पर किशोर / छात्रों के लिए हैंडबुक प्रकाशित की गई।

7. सरकारी अधिकारियों के लाभ के लिए सूचना सुरक्षा सर्वोत्तम पद्धतियां प्रकाशित

की गई।

8. विभिन्न राज्यों मे पुलिस विभाग के सहयोग से सी-डैक के माध्यम से साइबर

सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया ।

9. आई4सी द्वारा निवारक उपाय के रूप में राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों,

मंत्रालयों / विभागों के साथ 148 साइबर अपराध रपरामर्श साझा किए गए हैं।

10. राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों को समय-समय पर चेतावनी / सलाह जारी की ।

11. दिल्ली मेट्रो राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल और राष्ट्रीय टोल-फ्री

हेल्पलाइन नंबर ‘1930' का प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया गया है।

12. इंटरनेट सुरक्षा, ईमेल, मोबाइल सुरक्षा आदि के संबंध में बुनियादी साइबर

स्वच्छता प्रदान करने के लिए जनवरी, 2022 में "साइबर स्पेस के लिए साइबर

स्वच्छता- क्या करें और क्या न करें" (मूल और उन्नत संस्करण ) पर दो दूी भाषी

मैनुअल जारी किया गया।

13. गृह मंत्रालय ने राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों से साइबर स्वच्छता विषय पर 6 अक्टूबर,

2021 (बुधवार) से शुरूआत करते हुए हर महीने के पहले बुधवार को सुबह 11 बजे

“साइबर जागरूकता दिवस" आयोजित करने और सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए

स्थानीय भाषाओं में जन जागरूकता शुरू करने और इस संबंध में ‘वार्षिक कार्रवाई

योजना तैयार करने का अनुरोध किया है।

14. शिक्षा मंत्रालय से अनुरोध किया गया है कि 6वीं से 12वीं कक्ष्ज्ञा तक सभी

स्ट्रीम्स के लिए साइबर सुरक्षा और साइबर स्वच्छता में पाठयक्रम शुरू किया जाए

ताकि केंद्र/राजय/संघ राज्य क्षेत्र स्तर पर सभी सीबीएसई स्कूलों में सभी छात्रों को

बुनियादी जानकारी दी जा सके।

15. आई4सी का त्रैमासिक न्यूजलेटर (पहला और दूसरा संस्करण) जनवरी, 2022

में लॉन्च किया गया ताकि विधि प्रवर्तन एजेंसियों और नीति निर्माताओं को साइबर

अपराध के खतरे का मुकाबला करने के लिए जानकारी साझा की जा सके। इस

न्यूजलेटर में नवीनतम साइबर अपराध प्रवृत्तियां, साइबर अपराध आंकड़े, साइबर

अपराधों की रोकथाम से संबंधित राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं आदि शामिल हैं।

अतः आप सभी झारखण्ड वासियों सहित विशेषकर पलामू संसदीय क्षेत्र

की जनता से अपील करना चाहूंगा की साइबर अपराध के खिलाफ केन्द्र सरकार के

द्वारा इस ऐतिहासिक लड़ाई में आप सब का सहयोग अपेक्षित है। आप किसी भी

तरह के साइबर अपराधों के खिलाफ राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल, राष्ट्रीय

टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर '1930' ट्विीटर हैंडल (@Cyberdost), फेसबुक

(CyberDost14C), इंस्टाग्राम ( cyberdost14C), टेलीग्राम (cyberdosti4c), से

जुड़कर अपनी शिकायत दर्ज अवश्य कराएं।












Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa