चिनिया प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेता निवासी अघनू सिंह के 32 वर्षीय पुत्र मदन सिंह की मौत झल्या सांप काटने से हो गई। इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि मदन सिंह गांव के जंगल में सूखी लकड़ियों को लेने गए थे इसके बाद वे सांप के ऊपर चढ़ गए और उन्हें सांप ने पैरों में काट लिया हालांकि सांप काटने के बाद भी मदन सिंह घायल अवस्था में अपने घर पहुंचे और अपने परिजनों को सांप काटने की बात कही आनन-फानन में परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में ले गए थे
जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। वहीं मंगलवार की सुबह उनका 100 गांव में पहुंचते ही परिवार वालों ने रो-रोकर मातम छा गया था था इसमें अचानक घटना से गांव वाले भी काफी मर्म आहत दिखे वही घटना की सूचना को पाकर पंचायत के मुखिया रामेश्वर सिंह मृतक के परिजन के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना व्यक्त की एवं परिवार वालों को धन धन से बधाया ।
वहीं दूसरी घटना मुख्यालय क्षेत्र के कठोतिया गांव की है जहां रामधनी लोहरा के 33 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश लोहरा को बीती रात करैत सांप ने काट लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है जिससे आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए गढ़वा ले गए हैं। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि ओम प्रकाश अपने घर में जमीन पर बिस्तर बिछा कर सोया हुआ था इसी बीच घर में घुसे दो करैत सांप मैं से एक करैत सांप ने ओमप्रकाश लोहरा को काट लिया
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में परिजनों ने दोनों सांपों को घटनास्थल पर ही मार दिया है लेकिन इधर ओमप्रकाश लोहरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे परिजनों ने इलाज के लिए चिनिया ले आए । जहां से वह घायल ओमप्रकाश को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में ले गए हैं जहां उनका इलाज जारी है। इधर क्षेत्र में सांप काटने की घटना लगातार हो रही है जबकि सांप काटने से अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है जिसे लोग काफी डरे एवं सहमे हुए हैं