भवनाथपुर सहर के बिजली उपभोक्ताओं से मिल रहे शिकायत के आलोक में भवनाथपुर बीडीसी सह झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर ने भवनाथपुर सबस्टेशन पहुंच कर मामले की जानकारी सबस्टेशन में मौजूद कर्मी रविशंकर गुप्ता से ली कर्मी के ने बीडीसी को बताया कि फॉल्ट के कारण सहर को ग्रामीण फिडर में उपलब्ध बिजली का फिफ्टीन प्रसेंट बिजली मिल पा रहा है। ग्रामीण से आधा सहरी फिडर को बिजली मिलने कि जानकारी मिलने पर बीडीसी ने नराजगी व्यक्ति करते हुए विभागीय जेई को फोन लगाया लेकिन फोन नहीं लगा। बीडीसी चन्दन कुमार ठाकुर ने कहा कि विभाग भवनाथपुर सहरी फिडर के जनता को पर्याप्त बिजली दे नहीं तो कम बिजली बिल ले ।भवनाथपुर सहर में बिजली सुधार नहीं होने पर सहर वासियों के साथ बिजली सबस्टेशन के पास आन्दोलन किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही विभाग कि होगी।