भवनाथपुर को सुखाड़ घोषित करने कि मांग bhawnathpur

 भवनाथपुर lझामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष सह बिडिसि भवनाथपुर चन्दन कुमार ठाकुर के नेतृत्व में झामुमो प्रखण्ड कमेंटी के कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी भवनाथपुर जयपाल महतो से मिल कर मांग पत्र सौप कर भवनाथपुर को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कराने एवं राहत कार्य चलाने कि मांग कि है । 

मांग पत्र में झामुमो प्रखण्ड कमिटी ने कहा है कि भवनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र में बहुत ही कम वर्षा होने से क्षेत्र सुखाड़ के चपेट में आ चुका यहां के किसान धान,मक्का,अरहर,तिल सहित अन्य फसल का बोआई भी नहीं कर पाए हैं।कुछ किए भी हैं तो फसल सुख चुका है।इस लिए पूरे प्रखण्ड में सर्वे कराते हुए राहत कार्य चलाया जाए। सुखाड़ को देखते हुए किसानों का केसीसी माफ कराया जाए।

झामुमो कमिटी ने आवेदन का प्रतिलिपी उपायुक्त गढ़वा, मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री को भी भेजा गया है मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेश गुप्ता, झामुमो सह सचिव पुटून राउत, मीडिया प्रभारी शशि दुबे, संयुक्त सचिव अकबर अंसारी,उमेश विश्वकर्मा,राजकुमार मेहता,ओम प्रकाश चॉब,अख्तर अंसारी,मौजूद थें।




अयोध्या कुमार का रिपोर्ट



Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi