बालू पर लूना से फिसलने से पति पत्नी दोनों गम्भीर रूप से घायल- bhawnathpur

 भवनाथपुर।केतार मुख्य पथ के मुश्कयनी पहाड़ी के समीप सड़क पर पड़े बालू पर लूना से फिसलने से कड़ियां निवासी पति कलामुदिन मिंया व पत्नी अरिफन बीबी दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें घायलवस्था में भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया ।

घटना के बारे में बताया कि कड़ियां से कोल्ह रोड़ होते कांडी के लिए पति पत्नी निकले थे भवनाथपुर के आगे मुश्कयनी पहाड़ी के पास मोड़ पर सड़क पर बालू पड़ा हुआ था जिससे अनियन्त्रित होकर लूना पलट गई जिससे दोनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए ।प्रायः यह देखा जा रहा है कि लोग सड़क किनारे अपना मकान दुकान बनाने के लिय मुख्य सड़क पर ही गीटी बालू डंप किये हुए है कार्य समाप्ति के बाद बचे बालू व गीटी सड़क पर ही छोड़ दे रहे है जिससे आये दिन दुर्घटना घट रही है ।

अयोध्या कुमार का रिपोर्ट


Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa