गढ़वा जिला अंतर्गत भवनाथपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य सह गढ़वा जिला के महिला समाज सेविका रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी ने भवनाथपुर प्रखंड के धनीमंडरा गांव निवासी अरूण कुमार दुबे एल आई सी एजेंट के पुत्री अर्पणा कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रखंड टॉपर छात्रा को इंग्लिश डिक्शनरी देकर सम्मानित की एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। समाज सेविका महिला शर्मा रंजनी ने इस सम्मान समारोह में शामिल होने का श्रेय छात्रा अर्पणा कुमारी की मेहनत को दी साथ ही उनके माता जी, पिता जी एवं शिक्षकगण के प्रति आभार व्यक्त की जिनका सही मार्गदर्शन एवं मेहनत से आज अर्पणा कुमारी को टॉपर होने की सौभाग्य प्राप्त हुआ। वही समाज सेविका महिला द्वारा आशा व्यक्त किया गया की आपका आगे इसी तरह की मेहनत रही तो अपना प्रदेश टॉपर बन सकती है एवं अपने देश में स्थान बनाकर इच्छा अनुसार पद पाकर क्षेत्र के सम्मान बढ़ाते हुए देश की सेवा कर सकतीं हैं। इसी आशा और उम्मीद, विश्वास के साथ मैं आपके उज्जवल भविष्य के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करतीं हू।सम्मानित समारोह में जिला परिषद सदस्य सह महिला समाज सेविका शर्मा रहने में के अलावे शिक्षक अरविंद कुमार गुप्ता, अंचल अमीन के जिला सचिव कुंदन कुमार ठाकुर, किसान मजदूर एकता मंच के प्रतिनिधि मनोज कुमार चंद्रवंशी, समाजिक कार्यकर्ता अनुरूद पासवान, राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रतिनिधि विपिन कुमार ठाकुर, पूजा शर्मा, के साथ छात्रा के माता पिता एवं उनके परिवार के सदस्यगण मौजूद थे।