भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजीनी ने प्रखंड टॉपर अर्पणा कुमारी को इंग्लिश डिक्शनरी देकर की सम्मानित, bhawnathpur

  गढ़वा जिला अंतर्गत भवनाथपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य सह गढ़वा जिला के महिला समाज सेविका रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी ने भवनाथपुर प्रखंड के धनीमंडरा गांव निवासी अरूण कुमार दुबे एल आई सी एजेंट के पुत्री अर्पणा कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रखंड टॉपर छात्रा को इंग्लिश डिक्शनरी देकर सम्मानित की एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। समाज सेविका महिला शर्मा रंजनी ने इस सम्मान समारोह में शामिल होने का श्रेय छात्रा अर्पणा कुमारी की मेहनत को दी साथ ही  उनके माता जी, पिता जी एवं शिक्षकगण के प्रति आभार व्यक्त  की जिनका सही मार्गदर्शन एवं मेहनत से आज अर्पणा कुमारी को टॉपर होने की सौभाग्य प्राप्त हुआ। वही समाज सेविका महिला  द्वारा आशा व्यक्त किया गया की आपका आगे इसी तरह की मेहनत रही तो अपना प्रदेश टॉपर बन सकती है एवं अपने देश में स्थान बनाकर इच्छा अनुसार पद  पाकर क्षेत्र के सम्मान बढ़ाते हुए देश की सेवा कर सकतीं हैं। इसी आशा और उम्मीद, विश्वास के साथ मैं आपके उज्जवल भविष्य के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करतीं हू।सम्मानित समारोह में जिला परिषद सदस्य सह महिला समाज सेविका शर्मा रहने में के अलावे शिक्षक अरविंद कुमार गुप्ता, अंचल अमीन के जिला सचिव कुंदन कुमार ठाकुर, किसान मजदूर एकता मंच के प्रतिनिधि मनोज कुमार चंद्रवंशी, समाजिक  कार्यकर्ता अनुरूद पासवान, राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रतिनिधि विपिन कुमार ठाकुर, पूजा शर्मा, के साथ छात्रा के माता पिता एवं उनके परिवार के सदस्यगण मौजूद थे।

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट




Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa