जिला परिषद सदस्य बाला रानी देवी ने डीसी को पत्र देकर प्रखंड में सुखाड़ क्षेत्र घोषित के साथ किसान मजदूरों को राहत कार्य चलाने का मांग कि bala rani

 श्री बंशीधर नगर:- जिला परिषद सदस्य बाला रानी ने जिले के उपायुक्त रमेश घोलप को पत्र देकर नगर उंटारी प्रखंड में सुखाड़ क्षेत्र घोषित के साथ किसान मजदूरों को राहत कार्य चलाने का मांग किया है. 

जिले के उपायुक्त को दिए गए पत्र में कहां है कि नगर उंटारी प्रखंड में बहुत ही कम वर्षा होने से क्षेत्र सुखाड़ की चपेट में आ चुका है. यहां के किसान धान मक्का अरहर तील सहित अन्य फसल की बोवाई भी नहीं कर पाए हैं। कुछ किसान के द्वारा बोवाई  भी किये तो फसल सूख चुका है। 

इसलिए पूरे प्रखंड में सर्वे करते हुए राहत कार्य चलाया जाए. उन्होंने कहा कि सुखाड़ को देखते हुए किसानों का केसीसी ऋण माफ किया जाए ताकि किसानों का जीवन स्तर में सुधार हो। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि प्रमोद राम सहित अन्य लोगो मौजूद थे।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi