उपायुक्त को आवेदन देकर हुलहुला खुर्द ग्राम में नगर पंचायत का कूड़ा-कचरा डम्प किये जाने पर तत्काल रोक लगाने की मांग किया bala rani

 श्री बंशीधर नगर-जिला परिषद सदस्य बाला रानी ने जिले के उपायुक्त रमेश घोलप को आवेदन देकर प्रखण्ड के हुलहुला खुर्द ग्राम में नगर पंचायत का कूड़ा-कचरा डम्प किये जाने पर तत्काल रोक लगाने की मांग किया है.

आवेदन में जिप सदस्य बाला रानी ने कहा है कि हुलहुला खुर्द,पतरिहा खुर्द ग्राम के ग्रामीणों ने भवदीय के साथ अनुमण्डल पदाधिकारी से इस सम्बंध में लिखित शिकायत किया था कि नगर पंचायत क्षेत्र का सड़े गले कचरा फेंके जाने से दुर्गन्ध के साथ साथ बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है,

जिससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है.उन्होंने कहा है यदि कूड़े कचरे के डम्पिंग पर तत्काल रोक नही लगाया गया तो हैजा जैसी बीमारी फैलने की आशंका बना हुआ है.उन्होंने तत्काल कूड़े कचरे के डम्पिंग पर रोक लगाने का अनुरोध किया है,ताकि संक्रमण से ग्रामीणों को बचाया जा सके.

मौके पर जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव,प्रमोद राम सहित अन्य उपस्थित थे.




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi