सीबीएसई बोर्ड से इंटर में रेहाना खातून 95.2 प्रतिशत लाकर बनी विद्यालय टॉपर dhurki

 धुरकी प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि  इस्लाम खान के पुत्री रेहाना खातून ने सीबीएसई बोर्ड से इंटर आर्टस में 95.2 प्रतिशत विद्यालय में प्रथम स्थान लाकर विद्यालय का नाम रौशन कि है 

रेहाना खातून  ने शिवम कॉन्वेंट पटना बिहार  में पढ़ाई करती थी  वही रेहाना खातून ने बताई की मैं आईएस बना चाहती हू और मैं आईएस बनकर देश का सेवा करना चाहती हूं रेहाना ने बताई की मैं इसका श्रेय अपने माता पिता तथा विद्यालय के शिक्षक को देती हु जो की आज मैं विद्यालय में टॉपर की हूं  और मैं इसी तरह निरंतर आगे  पढ़ाई करती रहूंगी वही रेहाना के पिता इस्लाम खान ने बताया की मेरी बेटी शुरुआत से ही पढ़ने में तेज है इसका रिजल्ट का परिणाम शुरुआत से ही बेहतर रहा है और आगे इसी तरह पढ़ाई में ध्यान दे जरूर आईएस बनकर देश का नाम रौशन करेगी

 बेलाल अंसारी की रिपोर्ट


Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa