रक्त चाप व ह्रदय की समस्या की वजह से अमडीहा, नाउ भीलमा गांव निवाशी सुरेश राम की 62 वर्षीय पत्नी सविता देवी की हुई मौत kandi

 कांडी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियारी पंचायत के अमडीहा, नाऊ भिलमा गांव निवासी सुरेश राम की 62 वर्षीया पत्नी सविता देवी की मौत हो गई। घटना रविवार की रात की है। मृतीका के बड़े पुत्र विजय कुमार ने बताया कि मेरी मां को पिछले दो वर्षो से बीपी और हार्ड की प्रोब्लम थी आज रात्रि को अचानक उनकी तबियत खराब हुई और उनकी मृत्यु हो गई बताते चलें एक मृतक की तीन पुत्र विजय कुमार, धंजय कुमार,तथा राकेश कुमार जिनमे बड़ा लड़का विजय कुमार की सादी हो चुकी है। मृतिका बहुत ही गरीब परिवार से है

मृतिका अपने पीछे पति व तीन पुत्र छोड़ चली। वह अत्यंत निर्धन परिवार से थी। इधर घटना की जानकारी मिलते ही कांडी थाना के चौकीदार विनोद प्रसाद, वार्ड पार्षद छोटू कुमार, नव निवार्चित मुखिया प्रतिनिधी ललन मेहता आदि लोग उपस्थित थे।

Report - साकेत मिश्र


Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa