श्री बंशीधर नगर:-- थाना क्षेत्र में शहर के भवनाथपुर मोड़ हनुमान मंदिर स्थित विश्वनाथ पैलेस के सामने शनिवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने अखिलेश राम के मुस्कान भोजनालय होटल का ताला तोड़कर 6 हजार रुपये नगद समेत होटल के कई सामग्री की चोरी कर फरार हो गए। घटना के संबंध में होटल मालिक अखिलेश राम ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। भुक्तभोगी पाल्हे कलां निवासी व मुस्कान भोजनालय होटल संचालक अखिलेश राम ने बताया कि हर दिन की तरह शनिवार को रात्रि 9:00 बजे अपने दुकान को बंद कर घर चले गए थे
वही अहले सुबह 4:00 बजे जब होटल खोलने आया तो देखा कि कमरे का दरवाजा में लगा सिक्कड़ का ताला तोड़ा हुआ है और दरवाजा के बाहर होटल का कुछ सामान के अलावे बैंक का कुछ कागजात पसरा हुआ था। वही कमरे में रखा पाँच हजार रुपए का नोट,एक हजार का सिक्का,पीतल के परात तथा होटल का सामान सहित अन्य सामग्री गायब है अखिलेश राम ने बताया कि किराए के मकान लेकर होटल चलाते हैं। मकान का बकाया राशि को जमा करने एवं पत्नी का इलाज कराने के लिए पैसा व्यवस्था कर रखे थे।
उसने बताया कि इसी होटल से किसी प्रकार छोटे-छोटे बच्चों का पालन पोषण कर परिवार का गुजारा करता था। इधर घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने के सअनि जनार्दन सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच की।तथा होटल संचालक से घटना की पूरी जानकारी ली। भुक्तभोगी अखिलेश राम ने पुलिस प्रशासन से चोरों पर कड़ी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह ने बताया कि होटल संचालक द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस जांच कर रही है उन्होंने बताया कि पुलिस चोरों को छानबीन करने में जुट गई है जल्द चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे।