मझिआंव थाना क्षेत्र के गहेड़ी गांव निवासी गोपाल मेहता का पुत्र सह प्राथमिकी अभियुक्तत बबलू मेहता को पुलिस ने 48 घंटे भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इधर थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने बताया कि अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 100/22 दिनांक 27 जुलाई 2022 धारा 353,379/34 भादवी एवं 54(1) जे.एम.एम.सीएए आर यू .एल. इ. 2017 एंड 21 एम.एम.(डी.आर) एक्ट 1957 के तहत उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता के चालक अमित जॉनसन लकड़ा के साथ धक्का-मुक्की एवं ट्रैक्टर छीन कर ले भगाने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो,पु.अ.नि. विकास कुमार एवं जमा खड़िया सहित सशस्त्र पुलिस बल द्वारा प्राथमिकी अभियुक्त के घर छापेमारी कर बब्लू मेहता को गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि गत 27 जुलाई कि सुबह लगभग 7:00 बजे ब्लॉक से सटे शिव मंदिर के समीप बालू लदे ट्रैक्टर को बबलू मेहता ने अंचलाधिकारी के चालक अमित जॉनसन लकड़ा के साथ धक्का-मुक्की कर ट्रैक्टर से उतारते हुए अंचलाधिकारी एवं अमित जॉनसन लकड़ा पर जानलेवा हमले के नियत से ट्रैक्टर को बढ़ाया उसके बाद अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता और चालक अमित जॉनसन लाकड़ा बाल बाल बचे थे। वही बबलू मेहता ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा था।
वहीं समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टर की बरामदी की खबर नहीं है। वहीं चालक और दो अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।