विशुनपुरा- पिपरीकला गांव निवासी अशोक बियार उम्र 40 वर्ष की मौत बैल के मारने से हो गयी.
परिजनों ने बताया कि चार दिन पूर्व मृतक अपने बैल को बांधने गया था. इसी बीच बैल ने शरीर के कयी हिस्सों को मारकर घायल कर दिया. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा ले गया. जहां डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते ही रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने उचित इलाज हेतु बनारस ले गया. जहा इलाज से दौरान उसकी मौत हो गयी.
मृतक की सोमवार को शव पैतृक गांव पिपरिकला लाया गया. शव गांव आते ही परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया. मृतक का अंतिम संस्कार बाकी नदी श्मशान घाट पर किया गया.