रंका थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी अरुण राम 35 वर्ष का गत रात्रि मृत्यु ranka

 रंका थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी अरुण राम 35 वर्ष का गत रात्रि मृत्यु होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद ने बताया कि कल संध्या लगभग 5:30 बजे रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अरुण राम नामक व्यक्ति जो कंचनपुर गांव निवासी है आया था जाॅचोंपरांत  उसके मुंह से अल्कोहल का बदबू और देखने से पता चला कि किसी कीटनाशक दवा का उपयोग कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सा पदाधिकारी ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा के लिए रेफर कर दिया गया जिसका मृत्यु गढ़वा जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई। 

इधर घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक 4:30 बजे रंका टाडी़ पर शराब पीने के लिए आया था, जिसके खोजबीन करते हुए उसकी पत्नी टाड़ी पर अशोक राम के घर पास आकर पति से घर जाने के लिए आरजू विनती करने लगी,लेकिन पति घर जाने को तैयार नहीं था।इसी बीच में जबरजस्ती पत्नी ने पति को अपने पुत्र के सहयोग से घर ले गई जिसके बाद घर में काफी तू तू मैं मैं हुई उसके बाद पति ने किसी कीटनाशक दवा को खा ली ,जिसके बाद इसकी स्थिति खराब हो गई ।खराब स्थिति को देखते हुए परिवार जनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका लाया जहां पर चिकित्सकों ने इसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा के लिए रेफर किया था

 परंतु उसका निधन रास्ते में ही हो गई।इधर पुलिस का कहना है कि अरुण कुमार की मौत अक्षय बीमारी अर्थात टीवी से हुई है। अब प्रश्न यह उठता है कि जब चिकित्सा पदाधिकारी कह रहे हैं कि इनकी मृत्यु अल्कोहल और कीटनाशक दवा खाने से हुई है तो केस के जाॅचकर्ता विकास कुमार  कैसे कह सकते हैं कि इनका मौत टीवी से हुआ है। यह तो जांच का विषय बनता है।

प्रमोद कुमार यादव का रिपोर्ट


Latest News

एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी। Kandi