पहाड़ी पर शिव मंदिर स्थित 24 घंटे का अखंड-कीर्तन का आयोजन किया गया vishunpura

 विशुनपुरा घटवरिया बाबा कमिटी के द्वारा करचा गांव के घटवरिया पहाड़ी पर शिव मंदिर स्थित 24 घंटे का अखंड-कीर्तन का आयोजन किया गया. बारिश नहीं होने से कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है. खेतों में लगे धान का बिचड़ा और मकई के फसलें दम तोड़ने की स्थिति में पहुंचने लगी है. इससे किसानों को अभी से ही सुखाड़ की चिंता सताने लगी है. मौसम की बेरुखी से परेशान किसानों ने भगवान के शरण में जाकर भगवान इंद्र को मनाने के लिए पूजा-पाठ और कीर्तन-हवन करना शुरू कर दिया है. बारिस होने के लिये घटवरिया पहाड़ी पर 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन किया गया. ग्रामीणों के सहयोग से 24 घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ढोलक-मंजीरें के साथ लगातार हरे राम, हरे राम, राम-राम हरे-हरे . . हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण हरे-हरे का जाप करते हुए जल्द बारिश होने की कामना कर रहे थे. अखंड कीर्तन से विशुनपुरा एवम आसपास का महौल पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है. हरि कीर्तन में जतरो बंजारी, बंका, दवनकारा, सखुवाहा, ओढेया, विशुनपुरा, करचा, महुली एवम पुरहे के कीर्तन मंडली के लोगो ने भाग लिया.

इस मौके पर रविन्द्र मिश्रा, अजय यादव, श्यामलाल गुप्ता, राजबली चन्द्रवँशी, जगदीस चन्द्रवँशी, अनिल चन्द्रवँशी, शम्भु चन्द्रवँशी, नवल किशोर गुप्ता, नागेंद्र ठाकुर, सचिन गुप्ता सहित कयी लोग शामिल थे.




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi