उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय परिवार ने पुस्तक वितरण कार्यक्रम किया dandai

 डंडई क्षेत्र के लवाहीकलां स्थित उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय परिवार ने पुस्तक वितरण कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया । दरअसल नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि विद्यालय के प्राचार्य जारद हुसैन के आग्रह पर  पुस्तक वितरण कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे। पुस्तक वितरण के पूर्व उपस्थित गांव के सरकार बने सभी जनप्रतिनिधियों को विद्यालय परिवार की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उसके बीच छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक वितरण कार्यक्रम संपन्न कराया गया । सम्मानित किए गए लोगों में  लवाही पंचायत के मुखिया बच्चा लाल गुप्ता ,उप मुखिया प्रेम यादव, प्रमुख कांति देवी एवं कई वार्ड सदस्य का नाम शामिल है।मौके पर मुखिया बच्चा लाल गुप्ता ने कहा कि जिस उम्मीद से लोगों ने पंचायत का सेवा करने के लिए मौका दिया है उस उम्मीद को टूटने नहीं देंगे ।उन्होंने बच्चो को मन लगाकर पढ़ाई करने का नसीहत देते हुए कहा की विद्यालय में जो भी पढ़ाई में असुविधा उत्पन्न होती हैं ,हमे सूचना दें हर संभव समाधान कराएंगे । वहीं शिक्षकों से आग्रह किया कि  विद्यालय को सफल संचालन में जो भी शिक्षा की व्यवस्थाए हैं उस पर खरा उतरे और हर संभव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराएं ताकि गांव के बच्चे ऊंचे शिखर तक पहुंच सके। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, शिक्षक सुरेश राम सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व कई शिक्षक मौजूद थे ।

बिन्दु कुमार की रिपोर्ट




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa