जेएसएलपीएस के माध्यम से प्रशिक्षण हेतु 14 युवती रांची रवाना, विभिन्न तरह का पाएंगी प्रशिक्षण NAGAR

 श्री बंशीधर नगर: नगर पंचायत क्षेत्र के पुरैनी स्तिथ जेएसएलपीएस कार्यालय से 14 युवतियों को विभिन्न तरह के प्रशिक्षण पाने हेतु रांची भेजा गया,उक्त मौके पर डीईओ विजय कुमार मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर युवतियों को रांची रवाना किया।

जैसा कि जीआरपी पिंकी देवी ने बताया की दिनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीआरपी द्वारा युवतियों का चयन कर रांची स्तिथ प्लैनेट कंपनी के प्रशिक्षण केंद्र में भेजा गया है जहा वे सिलाई,कंप्यूटर शिक्षा,व्यवहारिक शिक्षा,मेंहदी इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

उक्त मौके पर बीपीएम धनंजय कुमार, डीईओ नीरज मिश्र,ब्लॉक एडमिन धर्मेंद्र सिंह,केंद्र प्रतिनिधि संदीप कश्यप,जीआरपी पिंकी देवी,ममता देवी,कुमारी ममता, कार्यालय सहायक वशिष्ट पटेल उपस्तिथि थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa