श्री श्री बड़मा के 129 वी जन्म दिवस के अवसर पर सत्संग सह भंडारा का आयोजन किया गया satsang

 श्री बंशीधर नगर-युग पुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र के अनुयायियों द्वारा जंगीपुर ग्राम स्थित सत्संग उपासना केंद्र उर्जितपा के प्रांगण में श्री श्री बड़मा के 129 वी जन्म दिवस के अवसर पर सत्संग सह भंडारा का आयोजन किया गया.सत्संग का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर बन्देपुरुषोतम ध्वनि व शंख ध्वनि के साथ किया गया.

इसके बाद संध्याकालीन प्रार्थना,सत्यानु शरण पाठ,नारी नीति पाठ व विभिन्न धर्मग्रंथों का पाठ किया गया.इष्टचर्चा करते हुये ऋत्विक विजय नंदन सिन्हा ने श्री श्री बड़मा के जीवनवृत पर प्रकाश डालते हुये कहा कि उनका जीवन सुसंगठित,धर्मपरायण, पति परायण व कर्तव्य परायण था

.वे श्री श्री ठाकुरजी को अपना आदर्श मानती थी तथा उनके सभी आदेशो का पालन करती थीं. वे समाजसेवा भी करती थीं, इसीलिये लोगो ने उन्हें जगत जननी श्री श्री बड़मा कहा.उन्होंने कहा कि मनुष्य का शरीर एक सम्पति है,इसकी सुरक्षा शुद्ध आहार करने से होता है.इष्टचर्चा के बाद अनुयायियों द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया गया.

अनुयायियों के बीच प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.इसके पूर्व सुबह में उषा कीर्तन मंडली द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई जो स्टेशन रोड सहित जंगीपुर के विभिन्न टोलों का भ्रमण करते हुये उर्जितपा के प्रांगण में पहुंचकर अनुयायियों द्वारा प्रातः कालीन प्राथना के बाद सम्पन्न हुआ.

इस अवसर पर महा भंडारा का आयोजन किया गया,जिसमे बड़ी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया.सत्संग में अखिलेश प्रसाद,राजकुमार, शक्तिदास सिन्हा,अरुण गहलोत,धृतिदीप्त, संजय कुमार,अजय कुमार,राहुल कुमार,लक्ष्मी देवी,सतवंती देवी,संगीता,दीपमाला,मधु,मीरा देवी,प्रभा देवी,शरण व्रत,आशीष कुमार,विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में अनुयायी उपस्थित थे.




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi