पत्रकार पंकज सोनी के दादी सुनरवासी कुंवर उम्र 115 वर्ष की निधन vishunpura

 विशुनपुरा मुख्यालय के पुरानी बाज़ार निवासी पत्रकार पंकज सोनी के दादी सुनरवासी कुंवर उम्र 115 वर्ष की निधन हो गया. प्रखंड की सबसे वृद्ध लोगों में शुमार इस महिला ने अपनी पांच पीढ़ियों को देखी थी. मृतिका की पोता पत्रकार पंकज सोनी ने बताया कि बढ़ती उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण शनिवार की दोपहर 3:30 बजे गढ़वा आवास पर दादी की निधन हो गया. उन्होंने बताया कि उनका दाह संस्कार रविवार को सुबह बिशुनपुरा बांकी नदी समसान घाट पर किया जाएगा.

इनकी मौत पर विशुनपुरा प्रखंड के पत्रकार रितेश कुमार द्विवेदी, आशुतोष कुमार, अनिल कुमार, अभय गुप्ता ने शोक ब्यक्त किये है.




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi