पलामू के डीआईजी (पुलिस उप महानिरीक्षक)श्री राजकुमार लकड़ा होंगे धुरकी में होने वाले 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के मुख्य अतिथि
धुरकी बताते चलें कि समाजिक संस्थानआदिवासी बहुद्देश्यीय उत्थान सहकारी समिति लिमिटेड एवम सर्व आदिवासी समाज धुरकी के तत्वावधान में आगामी 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम धुरकी प्रखण्ड मुख्यालय में 10 बजे 5 तक रखा गया है जिसके मुख्य अतिथि पलामू के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी)श्री राजकुमार लकड़ा होंगे ।उक्त जानकारी अबुसल के केंद्रीय पार्षद निदेशक सह बीडीसी प्रतिनिधि डॉ कमलेश कुमार सिंह गोंड एवम सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह खरवार ने सँयुक्त रूप से दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आदिवासी समाज के हर व्यक्ति अपनी अपनी क्षमतानुसार सहयोग कर रहे हैं।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों ने कमर कस लिया है।
किसी भी तरह का कोई कमी न हो उस पर समय समय पर मन्त्रणा और विचार विमर्श हो रहा है।
धुरकी से बेलाल अंसारी की रिपोर्ट