सड़क पर जमा नाली के गंदे पानी से मोहल्लावासियों एवम राहगीरों को भारी परेशानियों का करना पड़ रहा सामना vishunpura

 एक ओर सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है. वहीं दूसरी ओर पदाधिकारी सरकार की योजनाओं के प्रति गंभीर नहीं दिखाई पड़ रहे है. 

इसका उदाहरण विशुनपुरा मुख्यालय के अपर बाजार स्थित सब्जी बाजार से नयी बाजार मोहल्ले तक सड़क पर जमा नाली के गंदे पानी से मोहल्लावासियों एवम राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाले के गंदे पानी से उठ रही बदबू का आलम यह है कि लोग अपने घरों में भी चैन से नहीं रह पाते है. मोहल्ले के लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए कयी बार गुहार लगा चुके है. परंतु उनकी सुनने वाला  कोयी नहीं है.


ग्रामीण नवल किशोर गुप्ता, करीमन साव, मंटू गुप्ता, उदय चौरशिया, सीताराम चौरशिया, रामाधार सोनी, उमत अंसारी, फलेंद्र चन्द्रवँशी, भोलानाथ साहू, लक्ष्मण सोनी, मुखदेव साव, सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि

मोहल्ले में सड़क पर नाली का गंदा जमा पानी के कारण महिलाओं का बुरा हाल है. गंदगी से मच्छरों के कारण बच्चों में बीमारी फैलने का भय बना हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि सब्जी बाजार में वाहनों का आवागमन से नाली का गंदा पानी सब्जी पर पड़ जाती है. और मजबूरन सभी को सब्जी खरीदना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि सब्जी बाजार स्थित चार प्राइवेट विद्यालय है. इन विद्यालय में नन्हे बच्चों को पढ़ने जाने के लिये इसी गंदी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है. कभी कभी तो कयी बच्चे सड़क पर बह रहे नाली का गंदा पानी मे फिसल कर गिर जाते है. इस कारण इन स्कूली छात्र एवम छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि साफ-सफायी को लेकर प्रशासन केवल बड़ी-बड़ी बातें ही करता है. हमारे मोहल्ले में सफायी व्यवस्था को लेकर कोयी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिस कारण मच्छरों की संख्या बढ़ गयी गयी है.

मच्छरों का मोहल्ले में प्रकोप ऐसा है कि घर में बच्चे व बुजुर्ग बीमार पड़े है. प्रशासन को समय रहते मोहल्ले में नाली सफायी व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.

ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले में गंदगी के कारण मच्छरों की भरमार हो गयी है. इस मुहल्ले में प्रशासन द्वारा दवायी का छिड़काव भी नही किया गया है. मोहल्ले में गंदगी इसी तरह रही तो यहां बड़ी बीमारी भी फैल सकती है.

ग्रामीणों ने बताया कि नाली का गंदे पानी जमा हो कर तलाब का रूप लेलिया है. जिस कारण बदबूदार पानी से लोग काफी परेशान है. उनका आरोप है कि कयी बार शिकायत करने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है.

वही ग्रामीण उदय चौरशिया ने बताया कि  नाली का पानी का निकास नही होने के कारण मेरे घर के पीछे नाली का गंदा पानी भर गया है.  इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ रहा है. पानी भरे होने से मकान ढहने की आशंका बनी है. समय रहते यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया. तो कभी भी हादसा हो सकता है


इस सम्बंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकटा ने कहा कि नाली सफाई को लेकर हमारे पास कोयी फंड नही है. लेगो के बीच जनजागरूकता अभियान चला कर नाली सफायी की जाएगी.


लड्डू कुमार की रिपोर्ट





Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi