विशुनपुरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में किसान क्रेडिट कार्ड विशेष शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में ऋण हेतु 120 आवेदन प्राप्त हुये.
जिसमे शिविर के माध्यम से नोडल पदाधिकारी अमिता कुमारी के द्वारा 12 किसानों को सेंसन लेटर दिया गया.
इस मौके पर बीडीओ हिरक मन्ना केरकटा, एटीएम राकेश वैठा, बिस सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, जयराम पांडेय, नन्दविहारी सिंह, श्यामसुंदर चन्द्रवँशी सहित कयी किसान उपस्थित थे.
लड्डू कुमार की रिपोर्ट