विशुनपुरा-गांधी चौक स्थित कुंदर चौरशिया के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की वैठक मण्डल अध्यक्ष अवधबिहारी गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया.
इस वैठक में मुख्य रूप से विशुनपुरा मण्डल प्रभारी कृपाल सिंह उपस्थिति थे.
वैठक में संगठन के बिभिन्न विन्दुओं पर चर्चा किया गया. साथ ही विशुनपुरा मण्डल महामंत्री का पद रिक्त था. इस पद के लिये बीजेपी मण्डल प्रभारी एवं सभी कार्यकर्ता के सर्व सहमति से कुंदन चौरसिया को विशुनपुरा मण्डल महामंत्री बनाया गया.
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि अशोक पासवान, विधायक प्रतिनिधि सह भाजयुमो सोशल मिडिया प्रभारी जीतेन्द्र दीक्षित, आशीष सिंह, सुमंत मेहता, मनदीप मेहता, मंटू पाण्डेय, मनिधर गुप्ता, जगदीश चंद्रवंशी, तक़रीम अंसारी, जवाहर सिंह, दायशंकर बैठा, संजय यादव सहित कयी कार्यकर्ता उपस्थित थे