विशुनपुरा प्रखंड के चार पंचायतों में बुधवार को निर्वाची सह प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकटा के द्वारा मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया गया. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उप मुखिया का भी चुनाव किया गया. जिसमें नव निर्वाचित मुखिया विशुनपुरा पंचायत में प्रमिला देवी, पिपरिकला पंचायत में सुसीला देवी, पतिहारी पंचायत में रब्या फिरदोसी, सरांग पंचायत में ब्यूटी सिंह को मुखिया पद के लिये शपथ दिलवाया गया.
वही विशुनपुरा पंचायत में सभी वार्ड सदस्यों की सहमति से निर्बिरोध मुकेश रवि को उपमुखिया पद के लिए शपथ दिलवाया गया. पिपरिकला पंचायत में उप मुखिया के चुनाव में दो नाम प्रस्ताव में आया था. जिसमें प्रदीप सिंह एवम सरिता देवी का नाम शामिल है. चुनाव के बाद सरिता देवी दस वोट पाकर विजयी हुयी. जबकि प्रदीप सिंह को मात्र पाच मत ही प्राप्त हुआ. वहीं पतिहारी पंचायत में जमीरन बीबी को 6 मत और मुबारक अंसारी को 5 मत मिला. एक वोट से जमीरन बीबी ने जीत हासिल कर उप मुखिया बनी.
वही सरांग पंचायत से सरोज देवी को निर्बिरोध उपमुखिया पद के लिए शपथ दिलवाया गया.
इस मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राकेश वैठा, नाजिर मुकुल कुमार, पंचायत सेवक जगदीस राम, रमेश ठाकुर, प्रवीण यादव, कमरूदीन अंसारी, रमेश दास सहित कयी लीग उपस्थित थे.