पूनम तिवारी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में दसवीं बोर्ड परीक्षा पास विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया I
इस समारोह के मुख्य अतिथि पलामू डीएसपी श्री सुरजीत कुमार एवं विशिष्ट जिला पार्षद सदस्य श्री संग्राम सिंह उपस्थित थे I कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारम्भ किया गया कार्यक्रम के दौरान श्री सुरजीत कुमार ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को ट्रॉफी एवं उपहार देकर सम्मानित किया I सुरजीत कुमार ने कहा कि इस स्कूल के लगभग प्रमुख कार्यक्रमों में मैं आता रहता हूं इस स्कूल का शिक्षा व्यवस्था बच्चों में अनुशासन ये हमेशा मुझे यहां आने के लिए प्रेरित करती है I उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं शिक्षा पाकर अच्छे इन्सान बनने का भी गुर सिखाएं साथ ही उनके अच्छे भविष्य की कामना की I
श्री संग्राम सिंह ने कहा कि बच्चों में अपने लक्ष्य के प्रति उत्साह होना चाहिये आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए संघर्ष करें आपको एक दिन आपका लक्ष्य जरूर प्राप्त होगा I लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उसी अंक या डिवीजन की जरुरत नहीं होती है I स्कूल के निदेशक एन के तिवारी ने कहा कि पास हुए सभी छात्र छात्राएं अपनी मेहनत और दृढ़ निश्चय की वजह से आज इन्हें सफलता मिली है I इनका सफलता का श्रेय इनके शिक्षकों को भी जाता है क्योंकि उनका मार्गदर्शन इनके शिक्षा को बेहतर बनाने में काफी महत्वपूर्ण रहा है I स्कूल के प्रिंसिपल श्री आरके सिंह ने कहा कि हम शुरू से ही बच्चों को अनुशासन एवं संस्कार के साथ शिक्षा देने में विश्वास रखते हैं आज हमारे बच्चों ने जो किया है वह कहीं न कहीं अनुशासन की वजह से संभव हो पाया है हम शिक्षकों के साथ मिलकर अगले वर्ष और भी बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए बच्चों को तैयार करेंगे I
उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को देखते हुए स्कूल की प्रशंसा की I
आपको यह भी बताते चलें कि सुहानी कुमारी 91 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहीं एवं खुशबू कुमारी 86 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर तथा राहुल कुमार 85 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे I
मौके पर स्कूल के कुंदन कुमार, निधि राय, अमृता कुमारी, पिंकी कुमारी, कुमारी मधु, कुमारी रूपम, गंगेश्वर कुमार एवं अन्य शिक्षक शिक्षिका, अभिभावक एवं सभी गण्यमान्य लोग उपस्थित थे I