रोहित बने मुखिया संघ का बिश्रामपुर प्रखंड अध्यक्ष vishrampur-

  बिश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत केतात कला पंचायत भवन के सभागार में दिनभर चले बैठक में तोलरा पंचायत के युवा मुखिया रोहित कुमार तिवारी को सर्वसम्मति से प्रखंड के सभी 10 पंचायत के मुखिया ने सर्वसम्मति से अपना अध्यक्ष चुना बता दें रोहित कुमार तिवारी पलामू जिला में सबसे कम उम्र के मुखिया हैं आज केतात पंचायत भवन में केतात पंचायत के मुखिया संजू चौबे के पति रवि शंकर चौबे उर्फ सेठ चौबे ने रोहित तिवारी के नाम का समर्थन किया इस पर सभी 10  पंचायत के मुखिया ने अपना सर्वसम्मति से अध्यक्ष के नामों का घोषणा किया मौके पर रोहित कुमार तिवारी ने बताया यह जीत सबसे पहले तोलरा पंचायत के जनता को समर्पित है अपना एक-एक मत कीमती देकर यहां तक पहुंचाया साथ ही प्रखंड के सभी मुखिया का मान सम्मान सिर आंखों पर रखा जाएगा किसी को किसी भी तरह के तकलीफ नहीं होगी प्रखंड से लेकर जिला तक मेरे द्वारा आवाज उठाई जाएगी मौके पर पंजरी कला मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा गुरी मुखिया घुरा बैठा लालगढ़ मुखिया धर्मेंद्र चौधरी तोलरा उप मुखिया कुश तिवारी ओम नारायण तिवारी बलवंत तिवारी गुरहा मुखिया राधा प्रसाद साव भंडार मुखिया प्रतिनिधि शेष पासवान सहित अन्य सभी मुखिया मौजूद थे

शशि शंकर तिवारी की रिपोर्ट





Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda