रोड के किनारे नाली निर्माण नहीं कराया गया - ग्राम वासियों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है vindhamganj

 विंढमगंज सोनभद्र - विकास खण्ड दुध्दि के अंर्तगत बुटबेढवा ग्राम पंचायत के आर्दश नगर वासियों को  8 वर्ष पूर्व कमर्शियल सीसी (सीमेंट कांक्रीट ) रोड का निर्माण जिले से आए संबंधित ठेकेदार के द्वारा रोड तो बना दिया गया लेकिन रहवासियों के घरों से निकलने वाले पानी के साथ-साथ बरसाती पानी निकासी के लिए रोड के किनारे नाली निर्माण नहीं कराया गया, जो ग्राम वासियों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। रहवासी रिटायर रेलवे गार्ड गोपाल राम, देवकी रावत ने जोरदार प्रदर्शन के साथ नाली बनाओ नाली बनाओ के नारे बुलंद करने के पश्चात बरसात के आगमन पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि रोड की ऊंचाई अधिक होने से गंदा पानी घरों में जमा हो जाता है। बारिश होने पर घरों में घुटनों तक पानी जमा हो जाता है। इस समस्या से ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को ग्राम वासी ने कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन सुनवाई अब तक नहीं हो सकी है। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते ग्राम वासियों को नारकीय जीवन जीना को मजबूर होना पड़ रहा है।वही 8 माह पूर्व बसपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने नाली  निर्माण का आश्वासन दिया था। जेई को लेकर नाली बनाने की नापी भी करायी और जल्द काम शुरू होने का आश्वासन दिया लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ वही गोपाल राम ने कहाँ जब काम नहीं करना था झूठा दिलासा क्यों दिया नाराज लोगों ने सड़क में  प्रदर्शन कर कहा की हम लोग वर्षों से नाली निर्माण  की मांग कर रहे हैं लेकिन किसी को हम सब की परेशानीया नहीं दिखती जिला पंचायत सदस्य ने तो नाली निर्माण कि प्रस्ताव  भी पास करा ली थी लेकिन किस वजह से नहीं कराया समझ से परे है वही लोगों ने नाली निर्माण की मांग की है । मौके में अरूण, नेपाल, गोपाल, चंदन, चुनमुन, कृष्णा गौतम , सुरेन्द्र रावत, महेश, इस्तियाक अहमद, फुलकुंवर, विजय सौरभ ,दिनेश  महेश प्रसाद ,देवकी प्रसाद ,संतोष, बबलू आदि मौजूद रहे




Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda