डाल्टनगंज सदर अस्पताल में भर्ती लातेहार जिला अंतर्गत बेंदी निवासी अब्बास अंसारी की छप्पन वर्षीय बुजुर्ग पत्नी तबस्सुम बीबी की हिमोग्लोबिन की मात्रा मात्र पांच ग्राम होने और ए पॉजिटिव रक्त की अति आवश्यकता की जानकारी मिलने पर तत्काल सक्रिय होकर रक्तदान महादान के क्षेत्र में लगातार आठ वर्षों से पलामू, गढ़वा ,रांची समेत झारखंड के अन्य जिलों में रक्त के जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे पलामू प्रमंडल के सामाजिक कार्यकर्ता सह सहायक अध्यापक , सामाजिक संस्था इंसानियत का रिश्ता के संचालक मझिआंव थाना क्षेत्र के मोरबे गांव निवासी धीरज कुमार मिश्रा के आग्रह पर पलामू एसपी चंदन सिन्हा जी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए पलामू पुलिस के जवान को सदर अस्पताल स्थित बल्ड बैंक भेजकर रक्तदान कर मरीज की जान बचाने का सराहनीय कार्य किया।
मालूम हो कि लातेहार से इलाज कराने आई डाल्टनगंज सदर अस्पताल में भर्ती महिला को बल्ड उपलब्ध नहीं हो पा रहा था , पूरे दिन बल्ड उपलब्ध नहीं हो पाने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता
धीरज मिश्रा से संपर्क कर रक्त उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया।
धीरज मिश्रा ने तत्काल पलामू एस पी चंदन सिन्हा जी से संपर्क स्थापित कर बुजुर्ग महिला को रक्त उपलब्ध कराकर जान बचाने का अनुरोध किया।अनुरोध के तुरंत बाद एसपी साहब ने अपने पुलिस जवान से बल्ड दिलवाने का काम किया।
इधर धीरज मिश्रा ने पलामू एस पी को बुजुर्ग महिला को रक्त उपलब्ध कराकर इंसानियत और मानवता का मिसाल पेश करने के लिए साथ ही ब्लड के जरूरतमंद मरीज को ब्लड उपलब्ध कराने की मुहिम में लगे हुए पलामु, गढ़वा ,रांची समेत झारखंड के सभी साथियों, भाईयो का आभार प्रकट किया है।