सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई nagar

 श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक में अंचलाधिकारी अरूण कुमार मुंडा ने पंचायतों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तार से दिया.उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को नियमसंगत तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया.प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए हम सबो को ध्यान देना चाहिए.उन्होंने कहा कि किसानों को केसीसी,पेंशन योग्य सभी लोगो को पेंशन मिले इसके लिए भी पहल करने जरूरी है.उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली जे दुकानों पर भी निगरानी रखना चाहिए.बैठक में प्रखण्ड कार्यालय सहायक अनिल सिंह,कनीय अभियंता अशोक कुमार,रणधीर कुमार,जितेंद्र कुमार,मुखिया अजय प्रसाद गुप्ता,मनोज ठाकुर,उषा देवी,नरही पंचायत के उप मुखिया शारदा पासवान ,पंचायत सचिव बिरेन्द्र कुमार सिंह,रोजगार सेवक अम्बिका प्रसाद, आलोक राज सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.




Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi