श्री बंशीधर नगर-नीति आयोग की तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को सांसद आदर्श ग्राम गरबाँध का दौरा कर जानकारी लिया.गरबाँध पंचायत भवन में मुखिया, वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याओं की जानकारी लिया गया. ग्रामीणों द्वारा शिकायत किया गया गया कि पंचायत भवन के बगल में स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र हमेशा बन्द रहता है.प्रतिनियुक्त सीएचओ नही आते है.टीम के सदस्य द्वारा तत्काल प्रतिनियुक्त सीएचओ से बात कर रोस्टर के अनुसार स्वास्थ्य उपकेंद्र में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया.मुखिया द्वारा टीम के सदस्यों को बताया गया कि सांसद आदर्श ग्राम में संलग्न किसी भी विभाग द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नही किया गया.नगर उंटारी से गरबाँध आनेवाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर है.कई बार आवेदन देने के बाद भी सड़क की मरम्मति नही कराया गया. हर घर जल नल योजना पेयजल स्वच्छता विभाग से संचालित कराने का निर्देश है,इसके बावजूद आजतक कोई कार्य नही हुआ है. विकास कार्य नही होने से सांसद आदर्श ग्राम का सपना अधूरा है.टीम में सहायक तकनीकी पदाधिकारी कमलेश कुमार,कामेश कुमार,पंचायती राज प्रखण्ड समन्वयक कौशल कुमार,प्रभारी पंचायत सचिव प्रशांत कुमार,ग्राम रोजगार सेवक अम्बिका सिंह,मुखिया सिविस्टियानी केरकेटा सहित वार्ड सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.