श्री बंशीधर नगर : व्यवसायी अशोक जायसवाल के विरुद्ध नगर उंटारी थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है। उत्पाद विभाग के दरोगा कुलदीप कुमार ने अशोक जायसवाल एवं एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर करायी है।
अशोक जायसवाल पर मंत्री के पीए मनोज झा के नाम का इस्तेमाल करते हुये उत्पाद विभाग के दारोगा को फोन कर उन्हें एवं उनके अधीक्षक भद्दी भद्दी गालियां देने और एक अन्य अज्ञात पर स्वयं को मंत्री के रूप में पेश करते हुये नगर ऊंटारी से अवैध शराब बेचने के आरोप में पकड़े गये युवक को छोड़ने के लिये दबाव बनाने का आरोप है।
उत्पाद विभाग के दारोगा कुलदीप कुमार के फोन पर अशोक जायसवाल द्वारा मंत्री के पीए मनोज झा बनकर कथित गाली गलौज करने संबंधी एक ऑडियो शनिवार को बड़ी तेजी के साथ वायरल हुआ है। कुलदीप कुमार ने पुलिस को अपने आवेदन के साथ उक्त ऑडियो की प्रति भी सौंपी है।
कुलदीप कुमार ने लिखा है कि गत शुक्रवार को उनलोगों ने नगर ऊंटारी में अवैध शराब के साथ एक युवक को पकड़ा था। इसी बीच शुक्रवार की रात्रि में ही लगभग 10 बजे मोबाईल नंबर 7250522033 से उनके मोबाईल फोन आया। जिसे उठाने पर फोन करने वाले शख्स ने स्वयं को मंत्री का पीए मनोज झा बताते हुये उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया।
उक्त व्यक्ति ने उन्हें और उत्पाद अधीक्षक को खूब गालियां दी और बाद में जिस व्यक्ति से बात कराया उसने स्वयं को मंत्री के रूप में पेश करते हुये अवैध शराब के साथ पकड़े गये शख्स को छोड़ देने के लिये दबाव बनाया।
इसके बाद कुलदीप कुमार ने मामले की जानकारी अपने उत्पाद अधीक्षक को दी और जब फोन नंबर की छानबीन की तो मालूम चला कि गालियां बकने वाला शख्स नगर ऊंटारी का व्यवसायी अशोक जायसवाल है।
पुलिस ने उत्पाद दारोगा कुलदीप कुमार के आवेदन के आधार पर अशोक जायसवाल और एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा 353, 34, 419, 420, 504, 506 के साथ साथ 66 आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया है। अशोक जायसवाल को पकड़ने के लिये पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।