अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व विद्यालय में योगाभ्यास कराया गया- milenium school

 श्री बंशीधर नगर:- विशुनपुर स्थित मिलेनियम पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व विद्यालय में योगाभ्यास कराया गया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को अनुलोम विलोम एकांतर शारीरिक एवं सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास कराया गया। विद्यालय के निदेशक मो मुमताज राही ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है इसकी तैयारी पूर्व से कराई जा रही है छात्र छात्राओं को शारीरिक योग व्यायाम आसन प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया गया है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है हमें अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करना चाहिए जिससे हम स्वस्थ और निरोग बन सकते हैं। मौके पर 

विद्यालय के चेयरपर्सन नूरजहां बेगम प्राचार्य मंजूर राही रचना तमंग,जोरीक लीचाकुण्डी, अंतरा थापा,अप्सरा छतरी, रिसिका राय, प्रमोश राय, नरेश सिंह राजपूत,हिमांशु मिश्रा, नागेंद्र सिंह, मनोज कुमार, दीक्षा कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa