आजादी के बाद प्रथम मुखिया हासनदाग पंचायत के स्वर्गीय चंद्रिका चौबे की धर्मपत्नी रामसखी कुंवर का हुआ देहांत। रामसखी कुंवर करीब 92 वर्ष के उम्र में अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई। शुक्रवार दिन में 12बजे अपने पैतृक आवास हासनदाग पर अंतिम सांस ली मौत की खबर सुनते ही आस-पड़ोस पंचायत के लोग अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचे। उनका अंतिम संस्कार उरिया नदी के तट पर किया गया।उनके बड़े बेटा देवव्रत चौबे ने मुखाग्नि दिया। इस दुख की घड़ी में सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेंद्र चौबे झामुमो नेता कमल किशोर चौबे मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी पूर्व बीडीसी सुदर्शन विश्वकर्मा कोमल चौधरी सुदर्शन चौबे यूगल किशोर चौबे उप मुखिया अविनाश चौबे सहयोगी शिक्षक सत्य प्रकाश चौबे प्रणय चौबे मुन्ना चौबे सहित कई गणमान्य लोगों ने ढाढस बंधाते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दिया